हॉट रशियन गर्ल नई तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में, 4 दिन में मिले डेढ़ लाख लाइक्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 12:28 PM (IST)

PunjabKesari मॉस्कोः  किम कार्दशियन के नाम से जानी जाने वाली एनस्तासिया वित्को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी नई फोटोज को लेकर खबरों में हैं। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एनस्तासिया रूस के कालिनिनग्रेड से ताल्लुक रखती हैं और फिलहाल वो लॉस एंजिलिस में रह रही हैं। नैचुरल फिगर का दावा कर वो सुर्खियों में आई थीं। एनस्तासिया ने क्रीम कलर के जीन्स में अपनी नई फोटो 1 अप्रैल को पोस्ट की, जो वायरल हो रही है।  उनकी जीन्स का कलर उनकी स्किन टोन से बहुत मिलता-जुलता है। लोग इसे 'न्यूड जीन्स' कह रहे हैं।  सिर्फ चार दिनों के अंदर इसे डेढ़ लाख लाइक्स मिल चुके हैं और उनके हजारों फैन्स ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं।

PunjabKesari
एनस्तासिया के लिए कहा जाता है कि वो अपना लुक रियलिटी सेलिब्रिटी किम कार्दशियन के जैसा करना चाहती हैं। हालांकि, वो ऐसे दावों को खारिज करती रही हैं। उनका कहना है कि वो यूएस स्टार किम से ज्यादा खूबसूरत हैं। एनस्तासिया के इंस्टाग्राम पर 58 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।एनस्तासिया ने दावा किया था कि उनकी बॉडी बिल्कुल नैचुरल है और उन्होंने कोई सर्जरी नहीं कराई है।

PunjabKesari

उनके मुताबिक जब वह छोटी थी तो एथलेटिक्स में थी। फिट रहने के लिए वह हफ्ते में चार बार जिम जाती थी। जबकि  प्लास्टिक सर्जरी एक्सपर्ट और मशहूर वेबसाइट Tecrussia.ru ने दावा किया था कि एनस्तासिया की बॉडी नैचुरल नहीं है।  वेबसाइट के मुताबिक, एनस्तासिया की पुरानी फोटोज में उनका फिगर ऐसा नहीं था और बिना सर्जरी के ऐसे हिप्स नामुमकिन हैं।

PunjabKesariPunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News