उत्तर कोरिया का संकट सुलझाने के लिए रूसी योजना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 04:21 PM (IST)

मॉस्को: रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के संकट के नतीजे बहुत ही गंभीर होंगें और इसके राजनीतिक संकट के समाधान की दिशा में पर्दे के पीछे काम हो रहा है। मीडिया ने एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से आज यह जानकारी दी।  


समाचार समिति ने विदेश मंत्रालय के परमाणु अप्रसार और हथियार नियंत्रण विभाग के प्रमुख मिखाइल उल्यानोव के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया के बारे में अमरीका की योजना अंतिम हथियार थी और उसके खिलाफ प्रतिबंधों को लगाने के उपाय एक तरह से लगभग समाप्त हो चुके हैं।

इस बीच उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री रि योंग हो ने कल एक बयान में कहा था कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है और उत्तर कोरिया के पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है जिनमें अमरीकी बम वर्षक विमानोंं को मार गिराना भी शामिल है भले ही वे देश की हवाई सीमा के बाहर ही क्यों न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News