सीरिया में रूसी एयरस्ट्राइक, ‘मार गिराए 21 आतंकवादी’

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 04:35 AM (IST)

दमिश्क: सीरिया में इसराईल के बाद अब रूस के लड़ाकू विमानों ने जमकर तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटे में रूसी एयरस्ट्राइक में आई.एस.आई.एस. के 21 आतंकी मारे गए हैं, जबकि सैंकड़ों घायल बताए जा रहे हैं। सीरियाई सरकार समर्थित रूस की एयरफोर्स ने पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कम से कम 130 जगहों पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। 

कुछ ही दिन पहले इसराईल ने भी सीरिया में कई मिसाइलें दागकर ईरान समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को बर्बाद कर दिया था। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ये हमले अलेप्पो, हामा और रक्का में आई.एस.आई.एस. के ठिकानों पर किए गए हैं। आई.एस.आई.एस. ने शनिवार को सरकारी सेना और मिलिशिया पर कई हमले किए थे जिसके बाद रूसी वायुसेना ने यह जवाबी कार्रवाई की है। आई.एस.आई.एस. के इन हमलों में सीरियाई सरकार समर्थित मिलिशिया के 8 जवान मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News