रूस-अमरीका में संवाद लगभग ठप्प

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 03:31 PM (IST)

वाशिंगटनःक्रेमलिन ने कहा है कि रूस तथा अमरीका के बीच संवाद के सभी चैनल लगभग ठप्प पड़ चुके हैं किन्तु अमरीका के विदेश विभाग ने इसका खंडन किया है।  रूस की रिया न्यूज एजेंसी के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कल कहा कि अमरीका का नया प्रशासन उत्तर अटलांटिक संधि के विस्तार और रूस के साथ संवाद के सभी चैनल बंद होने की वर्तमान स्थिति को अस्वीकार करेगा।

अमरीका के नेतृत्व वाले नाटो के देशों में पहले यह आशंका थी कि डोनाल्ड ट्रंप नाटो को दी जाने वाली अमरीकी सहायता में कटौती करेंगे, किन्तु अमरीका और रूस के बीच तनाव की आज की स्थिति में वह ऐसा करेंगे इसमें संदेह है। 28 सदस्यीय नाटो के विस्तार के लिए कोई कदम उठाया जाता है तो रूस को जवाबी कदम उठाने होंगे।  श्री पेसकोव ने कहा कि अमरीका के साथ रूस का संवाद हर स्तर पर बंद है और हम एक दूसरे से संपर्क नहीं कर रहे हैं। संपर्क अगर कहीं है तो वह कम से कम है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News