रूस के कॉलेज में छात्र ने किया आत्मघाती हमला, 19 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 09:14 PM (IST)

मॉस्कोः  रूस के क्रीमिया स्थित वोकेशनल कॉलेज में एक किशोर बंदूकधारी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग में 19 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर युवा थे। रूसी जांच एजेंसी ने कहा कि हमलावर छात्र व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव (18) दोपहर 12 बजे कॉलेज पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज में वह बंदूक लेकर कॉलेज में घुसता दिख रहा है। पुलिस को बाद में उसका शव घटनास्थल से मिला था। उसे गोली लगी थी।
PunjabKesari
जांच एजेंसी इसे प्राथमिक तौर पर आतंकी हमला मान रही है। हालांकि, बाद में इसे जन संहार करार दिया गय। जांच एजेंसी के अनुसार, इस छात्र ने अंत में खुद को गोली मारकर जान दे दी। रूस की राष्ट्रीय आतंकरोधी समिति ने इस घटना का कार किसी अज्ञात वस्तु में धमाका माना था।
PunjabKesari
जांच एजेंसी के मुताबिक, छात्र इसी कॉलेज में चौथे वर्ष का विद्यार्थी था। उसका शव कॉलेज के प्रथम तल में लाइब्रेरी के पास मिला। रूसी सरकार ने इस हृदय विदारक घटना पर तीन दिन का शोक घोषित किया है। काला सागर के दौरे पर सोची गए रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने एक टेलीविजन संदेश में इस हिंसा पर शोक जताया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News