रूस कर सकता है न्यूक्लियर मिसाइल 'Burevestnik' का परीक्षण! ट्रंप-पुतिन बैठक से पहले बढ़ा तनाव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 11:17 PM (IST)

वॉशिंगटन/मॉस्कोः अमेरिका के दो रक्षा विशेषज्ञों और एक पश्चिमी सुरक्षा सूत्र के अनुसार, रूस अपनी नई परमाणु शक्ति से चलने वाली और परमाणु हथियारों से लैस क्रूज़ मिसाइल 9M730 'Burevestnik' (नाटो नाम: SSC-X-9 Skyfall) का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।

यह मिसाइल ऐसी तकनीक से लैस है जो इसे लगभग अनलिमिटेड रेंज और अप्रत्याशित उड़ान मार्ग देती है। माना जा रहा है कि इसका परीक्षण इसी सप्ताह हो सकता है – ठीक उस समय जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 15 अगस्त को अलास्का में शांति वार्ता होने वाली है।

सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा

जेफरी लुईस (Middlebury Institute, कैलिफोर्निया) और डेकर ईवेलेथ (CNA, वर्जीनिया) नाम के दो अमेरिकी विश्लेषकों ने Planet Labs नामक एक कमर्शियल सैटेलाइट कंपनी द्वारा ली गई तस्वीरों का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है।उन्होंने कहा कि रूस के नोवाया ज़ेमल्या द्वीपसमूह में स्थित Pankovo टेस्ट साइट पर भारी गतिविधियां देखी गई हैं — जैसे कि:

  • बड़ी मात्रा में उपकरण और सामग्री का पहुंचना

  • कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी

  • विशेष जहाजों और विमानों की तैनाती जो पहले भी Burevestnik के परीक्षणों में शामिल रहे हैं

लुईस ने कहा, "हम देख सकते हैं कि लॉन्च साइट पर बहुत तैयारियां चल रही हैं – बहुत सारे कंटेनर, मशीनें, और लॉन्चर के पास गतिविधियां। ये सब परीक्षण की ओर इशारा करते हैं।"

विशेष जहाज़ और विमान भी पहुंचे साइट पर

विशेषज्ञों ने बताया कि Rogachevo सैन्य एयरबेस पर दो ऐसे विमान खड़े हैं जो मिसाइल परीक्षण के डेटा रिकॉर्ड करते हैं। इसके अलावा कम से कम पांच परीक्षण-सम्बंधित जहाज़ भी तैनात किए गए हैं। एक और जहाज़ Teriberka, जो पूर्व परीक्षणों में शामिल रहा है, मंगलवार को पहुंचने वाला था।

ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले क्यों बढ़ा मामला संवेदनशील?

हालांकि यह परीक्षण पहले से निर्धारित हो सकता है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि पुतिन यदि चाहते तो अमेरिकी सैटेलाइट्स को दिखाने के लिए तैयारियों को रोक सकते थे, ताकि यह संकेत दिया जा सके कि वे: यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए गंभीर हैं और अमेरिका के साथ नए हथियार नियंत्रण समझौते की ओर बढ़ने को तैयार हैं

गौरतलब है कि अमेरिका और रूस के बीच आखिरी प्रमुख परमाणु हथियार नियंत्रण संधि "New START" 5 फरवरी 2026 को समाप्त होने वाली है।

टॉम कंट्रीमैन, जो पूर्व अमेरिकी हथियार नियंत्रण विशेषज्ञ हैं, कहते हैं: "कई बार परीक्षण का शेड्यूल राजनीतिक कारणों से आगे-पीछे किया जा सकता है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News