रूस ने तालिबान और अफगानिस्तान के अधिकारियों को मॉस्को में बैठक के लिए किया आमंत्रित

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 11:09 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के राजनेता तालिबान के साथ मॉस्को में दो दिवसीय बैठक करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। अमेरिका और आतंकवादियों के बीच संकटग्रस्त शांतिवार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में लगातार हमले हो रहे हैं। यह बैठक 28-29 मई को रूस और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संबंध के 100 साल के मौके पर आयोजित होगी।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि 14 सदस्यों वाला एक प्रतिनिधिमंडल मॉस्को जा रहा है। इसका नेतृत्व मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी हिस्सा लेंगे। वहीं अफगानिस्तान की उच्च स्तरीय शांति परिषद के प्रवक्ता भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब तालिबान के सदस्य विपक्षी नेताओं के साथ रूस में मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News