एस-400 वायु रक्षा प्रणाली पर इस सप्ताह दस्तखत करेंगे रूस, भारत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 10:25 PM (IST)

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की मौजूदगी में भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए इस सप्ताह पांच अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पुतिन की भारत यात्रा से पहले उनके एक सहयोगी ने मंगलवार को यह बात कही। 
PunjabKesari
पुतिन के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार युरी उशाकोव ने मीडिया से कहा, ‘‘राष्ट्रपति चार अक्टूबर को भारत के लिए रवाना हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा की मुख्य विशेषता एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति के लिए समझौते पर दस्तखत करना होगा। करार पांच अरब डॉलर से ज्यादा का होगा।’’ मॉस्को लंबी दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली एस-400 मिसाइलों की बिक्री के लिए कई महीने से भारत से बातचीत कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News