रूस ने भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर दागी मिसाइल! यूक्रेन ने पूछा- क्या यही है खास दोस्ती?

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 05:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत में यूक्रेनी दूतावास ने कहा कि रूस ने शनिवार को यूक्रेन में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल से हमला किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दूतावास ने आरोप लगाया कि यद्यपि रूस, भारत के साथ "विशेष मित्रता" का दावा करता है, लेकिन वह जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसाय को निशाना बना रहा है।

यूक्रेनी दूतावास ने कहा, "आज यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया।" सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में इसने कहा, "भारत के साथ 'विशेष मित्रता' का दावा करते हुए रूस जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाइयों को नष्ट कर रहा है।" 

यूक्रेन में युद्ध के खिलाफ रूस
यह हमला तब हुआ है जब भारत सरकार ने चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष में अपना युद्ध-विरोधी रुख स्पष्ट कर दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि देश शांति के पक्ष में है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध हैं। मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठकर कह सकता हूं कि यह युद्ध का समय नहीं है, और मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को भी मित्रवत तरीके से बता सकता हूं कि भाई, दुनिया में चाहे कितने भी लोग आपके साथ खड़े हों, युद्ध के मैदान में कभी कोई समाधान नहीं निकलेगा।" 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News