रूस ने यूक्रेन के दो हजार से अधिक सैन्य बुनियादी ढांचो को किया तबाह

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 10:37 PM (IST)

मॉस्कोः रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला करने के बाद से वहां के 2,037 सैन्य बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि इनमें यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 71 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 98 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 61 रडार स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, जमीन पर 66 और हवा में 16 विमानों को नष्ट कर दिया गया, 708 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया, 74 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 261 फील्ड आटिर्लरी और मोटरर, सेना की विशेष इकाई के 505 वाहन और साथ ही 56 मानव रहित विमानों को भी तबाह कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन में गोला-बारूद के एक डिपो को नष्ट करने के लिए लंबी दूरी से मार करने वाले सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया। यहां जेवलिन और एनएलएडब्ल्यू एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम संग्रहित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News