35 अमरीकी राजनयिकों को निकालने की दिशा में आगे बढ़ा रूस!

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 06:40 PM (IST)

मास्को:रूस के विदेश मंत्रालय ने हैकिंग के आरोप में अमरीका के कदम पर ‘जैसे को तैसा’ कार्रवाई के तहत 35 अमरीकी राजनयिकों को देश से निकालने का अनुरोध किया है।  

विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा,‘‘रूस के विदेश मंत्रालय ने अनुरोध किया है कि रूसी राष्ट्रपति मास्को में अमरीकी दूतावास के 31 और सैंट पीटर्सबर्ग में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के 4 राजनयिकों को अवांछित घोषित करने को मंजूरी प्रदान करें।’’उन्होंने कहा कि मंत्रालय राजनयिकों को पश्चिमी मास्को में स्थित एक हॉलिडे होम तथा यहां उत्तर में स्थित एक भंडार का उपयोग करने से रोकने की मांग कर रहा है।

उससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा था कि अमरीका दो रूसी परिसरों को बंद कर देगा।रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि न्यूयार्क और मैरीलैंड में दो रूसी भवनों का इस्तेमाल बच्चों की छुट्टियां मनाने के लिए किया जाता है तथा उन्होंने इस धारणा का मजाक उड़ाया कि वे जासूसों के ठिकाने हैं।उन्होंने कहा, ‘‘वाकई हम एेसे तमाशों को अनुतरित नहीं जाने दे सकते।कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के हिसाब से बदला चुकाना कानून है।’’उन्होंने कहा कि आशा है कि पुतिन जल्द ही इन अनुरोधों को मंजूरी देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News