रूस की अमरीका से अपील, सीरिया हमले की किसी भी कार्रवाई से बचे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:46 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने अमरीका से सीरिया में किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई करने से बचने की अपील की है। सीरिया में हुए कथित रासायनिक हमले के बाद अमरीका वहां सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।

नेबेंजिया ने संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हेली से कहा,“ सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के बाद उत्पन्न खतरों से हम सभी चिंतित हैं, क्योंकि हम खुद को बहुत ही दुखद और गंभीर घटनाओं की दहलीज पर देख सकते हैं।

रूसी राजदूत ने सुश्री हेली से कहा, “मैं आपसे दोबारा सीरिया को लेकर बनाई जा रही योजना को रद्द करने की अपील करता हूं।” इससे पहले सीरिया में हुए कथित रासायनिक हमले को लेकर सुरक्षा परिषद में तीसरे प्रस्ताव पर भी सहमति नहीं बन सकी। गौरतलब है कि शनिवार को सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले डोमा शहर में हुए कथित रासायनिक हमले में कई लोग मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News