म्यामांर हिंसा के 1 साल पूरा, रोहिंग्या समुदाय ने बताया इसे ‘काला दिवस’

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 10:30 AM (IST)

कोक्स बाजारः म्यामांर में रोहिंग्या समुदाय के लोगों पर सेना के घातक हमले के आज एक वर्ष पूरा होने पर समुदाय ने इसे ‘काला दिवस’ करार दिया है।  म्यामां के रखाइन प्रांत में पिछले साल 25 अगस्त को सेना ने रोहिंग्या मुसलमानो पर हमला किया था, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने ‘‘जातीय सफाया’’ करार दिया था।
PunjabKesari
सेना की इस क्रूर कार्रवाई के बाद करीब 7,00,000 लोगों ने बांग्लादेश शरणार्थी शिविरों में पनाह ली थी। बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में रोहिंग्या कार्यकर्ताओं ने आज के दिन को ‘‘काला दिवस’’ घोषित किया। साथ ही यहां दुआओं, भाषणों और गीतों का दौर भी चला।
PunjabKesari
हालिया प्रवाह ने बांग्लादेश के गरीब कॉक्स बाजार जिले पर भारी दबाव डाला है, जो बहुत जल्दी से दुनिया की सबसे बड़ी शरणार्थी बस्ती बन गया है।  रोहिंग्या की कई पीढिय़ों ने बांग्लादेश के इन शिविरों में रखाइन से निकाले जाने के बाद पनाह ली है और यह आंकड़ा अब 10 लाख के करीब पहुंच गया है। 
PunjabKesari         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News