रोहिंग्या संकट को लेकर म्यांमार पर नए प्रतिबंध लगाने की मांग

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 02:34 PM (IST)

यांगून: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन‘द ह्यूमन राइट्स वाच’ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर म्यांमार की सेना पर लक्षित प्रतिबंध तथा हथियारों पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
PunjabKesari
संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा,‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संबंधित देशों को म्यांमार की सेना पर लक्षित प्रतिबंधों और हथियारों पर पाबंदी लगानी चाहिए ताकि वह जातीय हिंसा से बाज आए।"म्यांमार में जारी हिंसा के कारण करीब 4 लाख 10 हजार रोहिंग्या शरणार्थी बंगलादेश पलायन कर गए हैं जो जातीय भेदभाव मिटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रावधानों के खिलाफ है।   


पश्चिमी म्यांमार के राखिने प्रांत में गत 25 अगस्त को रोहिंग्या आंदोलनकारियों के पुलिस चौकियों तथा सेना के शिविरों पर हमले करने के बाद से उनके खिलाफ हिंसा जारी है। इन हमलों में करीब 12 लोगों की मौत हुई थी। मानवाधिकारों संगठनों तथा पलायन कर रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के मुताबिक रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार के भगाने के लिए म्यांमार के सुरक्षा बलों तथा राखिने प्रांत के बौद्ध संगठनों ने हिंसा तथा आगजनी कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News