उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र के एक स्थल पर रॉकेट हमला, तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2015 - 09:26 AM (IST)

बमाको :माली के पूर्वोत्तर हिस्से में संयुक्त राष्ट्र के एक स्थल पर आज एक रॉकेट हमले में संयुक्त राष्ट्र के दो शांतिसैनिकों एवं एक नागरिक की मौत हो गई । यह हमला बमाको में एक होटल पर आतंकवादियों के घातक कब्जे की घटना के हफ्ते भर बाद हुआ है । माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘किदाल में हमारे कैंप पर आज तड़के आतंकवादियों ने रॉकेट से हमला किया ।’’ उन्होंने बताया कि गिनी के दो शांतिसैनिक और संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले एक कांट्रैक्टर की इस हमले में मौत हो गई । एक स्थानीय अधिकारी ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है ।

एक अन्य संरा सूत्र ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने गोले दागे और फिर वे भाग गए। ’’ संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन ने एक बयान में तीन के मरने की पुष्टि की है और कहा कि 20 अन्य घायल भी हो गए, उनमें चार की हालत गंभीर है । किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । अभी आठ दिन पहले माली की राजधानी बमाको में लक्जरी रैडिसन ब्लू होटल पर आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया था जिसमें 14 विदेशी समेत 20 लोगों की जान गई थी ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News