चीन में सड़क दुर्घटना, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 12:03 PM (IST)

बीजिंग: उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में दो ट्रकों और एक मिनी बस के बीच हुई टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना कल लिनफेन शहर में एक राजमार्ग टोल नाके के पास हुई। इसमें एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और उसी दिशा में जा रही एक बस को टक्कर मार दी।  

स्थानीय सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहली टक्कर के बाद 23 लोगों को लेकर जा रहा यह ट्रक सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया।  प्रवक्ता ने बताया कि इस टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि अन्य दो को गंभीर चोटें आईं हैं लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहींं है।

रिपोर्ट में बताया गया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना का मुख्य कारण पहले ट्रक के ब्रेक में खराबी होना है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचआे)के अनुसार चीन में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटाओं में 200,000 लोगों की मौत हो जाती है। सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए हाल ही में सरकार ने ट्रकों की आेवरलोडिंग पर कड़ाई की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News