उ.कोरिया मिसाइल प्रक्षेपण के बाद इन देशों का दौरा करेंगे अमरीका के विदेश मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 03:41 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री रेक्स टिलर्सन दक्षिण कोरिया, जापान और चीन के दौरे पर जाएंगे। यह घोषणा उत्तर कोरिया द्वारा उसके सहयोगी जापान के करीब बैलेस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण करने के एक दिन बाद की गई है।  

अमरीका के शीर्ष राजनयिक के तौर पर 15 से 19 मार्च के बीच अपनी पहली यात्रा के दौरान टिलर्सन मिसाइल परीक्षण के बाद प्राधिकारियों से बातचीत करेंगे। यह परीक्षण वाशिंगटन द्वारा दक्षिण कोरिया में आधुनिक मिसाइल सुरक्षा प्रणाली तैनात करने के बाद किया गया था। प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा,‘‘ टिलर्सन प्रत्येक देश के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर डीपीआरके की आेर से उत्पन्न आधुनिक परमाणु एवं मिसाइल खतरे की जवाबदेही तय करने के संबंध में रणनीतिक समन्वय स्थापित करने सहित द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। वहीं एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमरीका के आर्थिक एवं सुरक्षा हितों को और विस्तृत एवं सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी दोहराएंगे।’’टिलर्सन 15 मार्च को तोक्यो पहुचेंगे इसके बाद 17 मार्च को सोल और फिर 18 मार्च को बीजिंग जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News