बुर्किना फासो: रेस्त्रां में हमले से कम से कम 17 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 11:19 AM (IST)

कुआगादोगू: बुर्किना फासो की राजधानी में एक तुर्की रेस्त्रां में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने गोलीबारी की,जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। विदेशी सैलानियों में लोकप्रिय इस रेस्त्रां में पिछले दो सालों के दौरान इस तरह का यह दूसरा हमला है। हालांकि अभी किसी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रत्यक्षर्दिशयों के मुताबिक गोलीबारी आज सुबह तक जारी रही।
PunjabKesariसंचार मंत्री रेमी दांदजीनौ ने संवाददाताओं को बताया कि हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और आठ घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हताहतों की नागरिकता अलग अलग है। मृतकों में कम से कम चार फ्रांसीसी हैं।
PunjabKesariइस हमले ने जनवरी 2016 में एक अन्य रेस्त्रां में हुए पीड़ादायक हमले की याद दिला दी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गईं थी। बुर्किना फासो दक्षिण अफ्रीका के मध्य में है और यह दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। इस देश की उत्तरी सीमाएं माली से लगती है, जो लंबे समय से इस्लामी चरमपंथियों से लड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News