पौलैंड में गैस विस्फोट, आग के मलबे में फंसे 8 लोग

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 11:34 AM (IST)

वारसाः दक्षिणी पोलैंड के एक घर में हुए गैस विस्फोट के बाद आठ लोग मलबे में फंस गए और मलबे में भी आग लग गई। इसे बुझाने के लिए बड़ी संख्या में दमकलकर्मी लगे हुए हैं।

 

स्थानीय अग्निशमन प्रवक्ता पैटरिस्जा पोक्रीजवा ने बताया कि बुध‍वार शाम छह बजे पर्वतीय क्षेत्र स्जकजीर्क में स्थित घर में हुए विस्फोट के बाद यह तीन मंजिला इमारत गिर गई।

 

क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख जेकेक क्लेंजस्जेविस्की ने कहा कि करीब 100 दमकल कर्मी शून्य से नीचे तापमान में आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं पोक्रीजवा ने बताया कि मलबे के भीतर दबे लोगों में बच्चों के भी फंसे होने की आशंका है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News