यहां किराए पर मिलता है ब्वायफ्रैंड, करता है ये काम !
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 06:10 PM (IST)
टोक्योः हर लड़की इशारों पर नाचने वाला ब्वायफ्रैंड चाहती है। वो चाहती है कि ब्वायफ्रैंड उसकी हर बात माने, उसके हिसाब से चले। अगर आप भी ऐसे ही किसी ब्वायफ्रैंड की तलाश में है तो आप को किराए पर आसानी से मिल सकता है। वह हर वो काम करेगा जो आप चाहती हैं। अगर आप इस ब्वायफ्रैंड को किराए पर लेती है तो यह आपकी हर वह इच्छा पूरी करेगा। जैसे कि आपको घुमाएगा, आपकी खूब तारीफ करेगा, आप के सभी नखरे उठाएगा, अपना प्यार जताएगा।
एक वेबसाइट के मुताबिक यह सर्विस जापान में दी जा रही है। यहां हैंडसम युवकों को किराए पर नौकरी के लिए रखा जाता है। इन नौजवानों को यह ट्रेनिंग दी जाती है कि उन्हें लड़कियों के साथ कैसा व्यवहार करना है, कैसे उनका दिल जीतना है, कैसे उनकी हर बात माननी है। इन सब के बारे में बताया जाता है और इसके लिए युवकों को अच्छी खासी तनख्वाह दी जाती है। अगर कोई लड़की किसी नौजवान से बहुत खुश हो जाती है तो वह अपने क्लाइंट को महंगा तोहफा भी दे सकती है। इस तरह वहां युवकों को रोजगार मिल रहा है।