रहीम अल-हुसैनी को आगा खान का उत्तराधिकारी घोषित, होंगे इस्माइली मुसलमानों के नए आध्यात्मिक नेता
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:20 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः रहीम अल-हुसैनी को बुधवार को दुनिया के लाखों इस्माइली शिया मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता यानी नए आगा खान के रूप में नामित किया गया। रहीम अल-हुसैनी के पिता की वसीयत में उन्हें इस्माइली शिया मुसलमानों के 50वें वंशानुगत इमाम आगा खान पंचम के रूप में नामित किया गया था।
हार्वर्ड स्नातक के रूप में 20 साल की उम्र में ही दुनिया भर में लाखों इस्माइल मुस्लिमों के आध्यात्मिक नेता बन गए आगा खां चतुर्थ का मंगलवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
आगा खां डेवलपमेंट नेटवर्क और इस्माइली धार्मिक समुदाय ने घोषणा की कि शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम प्रिंस करीम अल-हुसैनी, आगा खान चतुर्थ का पुर्तगाल में निधन हो गया। आगा खां के अनुयायी उन्हें पैगंबर मुहम्मद का वंशज मानते हैं।