महारानी को भारी पड़ सकता था देर रात टहलना!

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 06:23 PM (IST)

बकिंघम पैलेस:इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की जान जाते-जाते बच गई।हुआ यूं कि महारानी की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही और महारानी को नींद नहीं आ रही थी और ताजी हवा खाने के लिए वह कमरे से निकलकर महल में टहल रही थीं।तभी महल की रखवाली में तैनात एक गार्ड महारानी को कोई चोर-घुसपैठिया समझकर गोली मारने वाला था।


जानकारी मुताबिक,महारानी देर रात करीब 3 बजे अपने कमरे से ताजी हवा खाने के लिए महल में टहलने के लिए निकली तभी बकिंघम पैलेस में ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड ने एक साये को देखा।गार्ड ने सोचा कि कोई बाहरी घुसपैठिया महल परिसर में घुस आया है।यही सोचकर गार्ड जोर से चिल्लाया। बाद में पता चला कि वह साया कोई घुसपैठिया नहीं, बल्कि खुद महारानी एलिजाबेथ हैं।  


पहले तो गार्ड महारानी को देखकर घबरा गया फिर उसने महारानी के सामने कबूल किया कि वह उन्हें बाहरी समझकर उनपर गोली चलाने ही वाला था। गार्ड के यह कहने पर महारानी ने जवाब दिया, 'अगली बार जब मैं कभी देर रात टहलने के लिए निकलूंगी तो तुम्हें पहले ही फोन कर दूंगी, ताकि तुम्हें मुझ पर गोली ना चलानी पड़े।' 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News