पुतिन, रूहानी ने नागोर्नो-काराबाख युद्ध विराम पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 09:42 PM (IST)

मॉस्कोः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ फोन पर बातचीत कर नागोर्नो-काराबाख में युद्ध विराम समझौते के लिये मोस्को की मध्यस्थता का समर्थन किया। 

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ईरानी राष्ट्रपति ने मानवीय उद्देश्यों के लिये युद्ध विराम पर रूस, अजरबैजान और आर्मेनिया के विदेश मंत्रियों के त्रिपक्षीय परामर्श तथा शांतिपूर्ण समझौते की जल्द से जल्द संभव उपलब्धि के लिए ठोस बातचीत शुरू करने पर समझौतों का समर्थन किया। 

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार का मुकाबला करने और रूस द्वारा विकसित स्पूतनिक वी वैक्सीन पर हर मुमकिन सहयोग देने को लेकर द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News