रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़: सऊदी में हाई-प्रोफाइल बैठक बाद रूस का ऐलान- पुतिन बातचीत को तैयार लेकिन..

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 06:31 PM (IST)

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  के सत्ता में लौटने के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर नया घटनाक्रम सामने आया है। मंगलवार को  रूस ने बड़ा बयान दिया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जरूरत पड़ने पर  यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की  से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, रूस ने  जेलेंस्की की वैधता  पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि सुरक्षा के व्यापक मुद्दों पर चर्चा किए बिना युद्ध का हल संभव नहीं है।  क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मीडिया से कहा, "पुतिन पहले ही कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वे जेलेंस्की से बातचीत करेंगे।"


ये भी पढ़ेंः- भारत और चीन मिलकर रोकेंगे रूस-यूक्रेन युद्ध ! चीनी सैन्य विशेषज्ञ के बयान पर मची खलबली 

 

हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसी भी समझौते के लिए कानूनी आधार पर चर्चा होनी जरूरी है क्योंकि  जेलेंस्की की वैधता को लेकर सवाल उठ सकते हैं।  गौरतलब है कि यूक्रेनी संविधान के अनुसार , युद्धकाल (मार्शल लॉ) के दौरान राष्ट्रपति चुनाव नहीं कराए जा सकते। जेलेंस्की का  पांच साल का कार्यकाल 2024 में समाप्त  हो चुका है, लेकिन  मार्शल लॉ के चलते वे अब भी पद पर बने हुए हैं।  रूस पहले भी उनकी वैधता पर सवाल उठा चुका है। रूस ने स्पष्ट किया कि उसे यूक्रेन के यूरोपीय संघ (EU) में शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं  है, लेकिन यूक्रेन के नाटो सदस्य बनने का रूस पुरजोर विरोध करता रहेगा।

ये भी पढ़ेंः- इधर, सऊदी अरब में  जेलेंस्की टीम के बिना शांति वार्ता शुरू, उधर रूस ने यूक्रेन पर  कर दिए 176 ड्रोन हमले
 

पेसकोव ने कहा, "EU में शामिल होना किसी भी देश का संप्रभु अधिकार है, लेकिन जब बात सुरक्षा और सैन्य गठबंधन की आती है, तो रूस का रुख अलग रहेगा।" इससे पहले, मंगलवार को  सऊदी अरब के रियाद स्थित दिरियाह पैलेस  में अमेरिका और रूस के शीर्ष अधिकारियों की गुप्त बैठक हुई। इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने और  अमेरिका-रूस संबंधों को बेहतर बनाने  पर चर्चा हुई। यह बैठक ट्रंप प्रशासन की रूस नीति में बदलाव  की ओर इशारा करती है। हालांकि, इस बैठक में यूक्रेनी अधिकारी शामिल नहीं हुए । इस पर  यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि  अगर यूक्रेन किसी बातचीत में शामिल नहीं होता, तो उसका कोई भी नतीजा हमें स्वीकार नहीं होगा।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News