रूस ने बताया उत्‍तर कोरिया पर लगाम कसने का रास्ता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 02:04 PM (IST)

मॉस्कोः दुनिया के लिए सिरदर्द बने  उत्‍तर कोरिया को पर लगाम कसने के लिए रूस ने रास्ता बताया है। रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे-इन से बुधवार को बात की जिसके बाद उन्‍होंने उत्‍तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की और संकट के समाधान की कोशिश के लिए वार्ता के लिए कहा। पुतिन ने कहा कि सैन्य उन्माद पर सख्‍ती से वैश्विक तबाही हो सकती है।

व्‍लादिवोस्‍तोक में पुतिन ने कहा कि उत्‍तर कोरियाई संकट को केवल प्रतिबंध लगाने या दबाव बनाने से खत्‍म करना संभव नहीं है। उन्‍होंने कहा कि प्‍योंगयांग का परमाणु व मिसाइल प्रोग्राम संयुक्‍त राष्‍ट्र के संकल्‍पों का बड़ा उल्‍लंघन था। उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में पुतिन ने कहा, ‘राजनीतिक और कूटनीतिक हथियार के बगैर मौजूदा हालात में राह बनाना असंभव है।‘  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News