अमेरिका ने ब्लिंकन के पापुआ न्यू गिनी का दौरा करने का ऐलान किया, चीन ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 09:28 PM (IST)

बीजिंग, 19 मई (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के अगले सप्ताह पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर जाने की घोषणा के बाद चीन ने शुक्रवार को दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में भू-राजनीतिक उथल-पुथल शुरू करने के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी दी।

राष्ट्रपति जो बाइडन के पापुआ न्यू गिनी के दौरे को रद्द किए जाने के बाद अमेरिका ने ब्लिंकन को उनकी जगह वहां भेजने की घोषणा की है।
बाइडन प्रशासन ने प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने और अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए क्षेत्र पर अधिक ध्यान दे रहा है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन को संबंधित पक्षों और प्रशांत द्वीप देशों के बीच सामान्य आदान-प्रदान और सहयोग पर कोई आपत्ति नहीं है, और उसने हमेशा इस बात की वकालत की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को द्वीप देशों के विकास और पुनरोद्धार पर अधिक ध्यान देना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा,‘‘हम प्रशांत द्वीपीय देश के क्षेत्र में कोई भी भू-राजनीतिक उथल-पुथल शुरू करने का भी विरोध करते हैं।’’ एपी रवि कांत सुभाष सुभाष 1905 2126 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News