अरुणाचल प्रदेश में आयोजित जी-20 बैठक में शामिल नहीं होने संबंधी रिपोर्ट पर चीन ने साधी चुप्पी

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 09:42 PM (IST)

बीजिंग, 27 मार्च (भाषा) चीन ने सोमवार को उस खबर पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि उसके अधिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश में हुई ‘गोपनीय’ जी20 बैठक में भाग नहीं लिया।

चीन, अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताता रहा है। हालांकि, भारत ने चीन के दावे को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है।

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में रविवार को हुई बैठक में चीन के शामिल नहीं होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘आप जो कह रहे हैं, मैं उससे अवगत नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस संबंध में अपने सहयोगियों से जानकारी एकत्र करनी होगी।’’ इस सवाल और इस पर दिए गए जवाब का उल्लेख चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर डाली गई प्रेसवार्ता की प्रतिलिपि में नहीं किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News