बाइडन ने दो भारतवंशियों को अपनी निर्यात परिषद में नियुक्त किया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:41 AM (IST)

वाशिंगटन, एक मार्च (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी शक्तिशाली निर्यात परिषद में दो भारतीय मूल के अमेरिकियों को नियुक्त किया है। निर्यात परिषद अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार समिति है।

व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने मंगलवार को उन सदस्यों की सूची जारी की, जिन्हें वह परिषद में नियुक्त करना चाहते हैं।
इस सूची में डेलॉयट कंसल्टिंग के पूर्व सीईओ पुनीत रेनजेन और फेडएक्स के सीईओ और अध्यक्ष राजेश सुब्रमण्यम के नाम शामिल हैं। परिषद का नेतृत्व कास्टल सिस्टम्स के चेयरमैन मार्क एडिन करेंगे।

कॉरपोरेट, श्रम, रियल एस्टेट, राष्ट्रीय सुरक्षा और विधि क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों को राष्ट्रपति की निर्यात परिषद में शामिल किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News