पाकिस्तान का चालू खाता घाटा जनवरी में 90 प्रतिशत घटकर 24 करोड़ डॉलर पर

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 06:56 PM (IST)

इस्लामाबाद, 20 फरवरी (भाषा) नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का चालू खाते का घाटा (कैड) जनवरी में 90.2 प्रतिशत घटकर 24 करोड़ डॉलर रह गया, जो पिछले साल समान महीने में 2.47 अरब डॉलर था। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

केंद्रीय बैंक ट्विटर पर एक संक्षिप्त बयान में कहा, “चालू खाते का घाटा जनवरी, 2023 में 24 करोड़ दर्ज किया गया, जबकि जनवरी, 2022 में यह 2.5 अरब डॉलर था।”
दिसंबर में चालू खाते का घाटा 29 करोड़ डॉलर रहा था।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घाटा ऐसे समय में दर्ज किया गया है, जब भुगतान संकट के कारण आयात पर प्रतिबंध जारी है, जिससे देश दिवालिया होने के कगार पर आ गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News