उत्तरी अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में छह लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:58 AM (IST)

इस्लामाबाद, छह दिसंबर (एपी) उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह सरकारी कर्मचारियों से भरी एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

तालिबान द्वारा बल्ख प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा कि प्रांतीय राजधानी मजार-ए शरीफ में हुए बम विस्फोट में सात लोग घायल भी हो गए।

बम सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में रखा था और जब हिराटन गैस एवं पेट्रोलियम विभाग के कर्मचारियों से भरी बस वहां पहुंची तो इसमें विस्फोट हो गया।

वहीं, एक अन्य घटना में पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में मुद्रा विनिमय बाजार में हुए एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए।

बल्ख और जलालाबाद में हुए बम विस्फोटों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इस्लामिक स्टेट से जुड़ा खुरासन समूह इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहा है।

एपी

नेत्रपाल पवनेश पवनेश 0612 2016 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News