बाइडन के स्वास्थ्य में सुधार, कोविड के चलते गले में अब भी खराश

Monday, Jul 25, 2022 - 12:13 AM (IST)

वाशिंगटन, 24 जुलाई (एपी) कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य में अब ‘‘काफी सुधार’’ है। हालांकि, संक्रमण के चलते उनके गले में अब भी खराश है। व्हाइट हाउस के चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने अपने नवीनतम नोट में लिखा, ‘‘राष्ट्रपति के उपचार में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नजर आ रहे हैं।’’ बाइडन वायरस रोधी दवा पाक्सलोविड ले रहे हैं, जो गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना को कम करने में मदद करता है।

ओ कोन्नोर ने लिखा है कि बाइडन के गले में अब भी खराश है, हालांकि खांसी-जुकाम और शरीर में दर्द सहित अन्य लक्षण "काफी कम हो गए हैं।"
व्हाइट हाउस के कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने टेलीविजन चैनल सीबीएस पर ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह बीए.5 स्वरूप है...लेकिन मेरा मानना है कि टीका और दवा का कारण वह (बाइडन) अभी ठीक महसूस कर रहे हैं।’’ झा ने कहा, ‘‘मैंने उनके चिकित्सकों की टीम के साथ कल रात उनके स्वास्थ्य की जांच की। वह (बाइडन) अब ठीक महसूस कर रहे हैं।’’
बीए.5 ओमीक्रोन का उपस्वरूप है जो पिछले साल सामने आया था। माना जाता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के लिए यही उपस्वरूप जिम्मेदार है। बाइडन के बृहस्पतिवार सुबह संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। तब से वह व्हाइट हाउस में पृथक-वास में हैं।

प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति को संक्रमण के लक्षण हल्के हैं क्योंकि उन्होंने टीके की चार खुराक ली थीं और संक्रमित होने के बाद उन्होंने एंटीवायरल दवा पाक्सलोविड ली।

झा ने वादा किया कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी मुहैया कराता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अमेरिकी लोगों के लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि उनके राष्ट्रपति अब कैसे हैं।’’
बाइडन के प्रेस सचिव ने कहा है कि राष्ट्रपति के वरिष्ठ कर्मचारियों और संसद के कम से कम एक सदस्य सहित 17 लोग, बाइडन के निकट संपर्क में थे। झा ने "फॉक्स न्यूज संडे" पर कहा, अब तक किसी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
एपी अमित सुभाष सुभाष 2507 0012 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising

Related News

एक बार फिर ट्रंप पर चली गोलियां, बाल-बाल बचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

सूडान में जारी गृहयुद्ध में अब तक 20 हजार लोगों की मौत

कनाडा में वर्क परमिट बंद, पंजाब के युवाओं की नजर अब स्टूडेंट वीज़ा पर

अब बढ़ेगी समुद्र में ताकत...अमेरिका ने भारत को 52.8 मिलियन डॉलर के पनडुब्बी रोधी सोनोबॉय की बिक्री को दी मंजूरी

US में नया कानूनः अब सड़कों पर खेल सकेंगे बच्चे, न्यूयॉर्क में स्कूलों से लगे 71 रोड होंगे बंद

"पोर्न स्टार" को गुप्त धन देने के मामले में काम कर गए ट्रंप के "स्टार", अब राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा सजा पर फैसला

दुनियाभर में अब इस नई बीमारी का खतरा, 2050 तक हो सकती हैं 4 करोड़ लोगों की मौत; इलाज भी होगा मुश्किल

इजरायली युद्ध का "नया चरण": लेबनान में पेजर के बाद अब रेडियो सेट में विस्फोट, 20 लोगों की मौत व 450 घायल

दशक का सबसे शक्तिशाली तूफानः हवा में स्कूटर सहित उड़ने लगे लोग व बॉलकनी की दीवार, चलते वाहनो सहित बह गया पुल ( Video)