दशक का सबसे शक्तिशाली तूफानः हवा में स्कूटर सहित उड़ने लगे लोग व बॉलकनी की दीवार, चलते वाहनो सहित बह गया पुल ( Video)
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:59 PM (IST)
Bejing: चीन और वियतनाम में टाइफून यागी तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इसे एक दशक के भीतर का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है। एसोसिएटेड की रिपोर्ट के मुताबिक इस तूफान के कारण दक्षिणी चीन में करीब दस लाख लोगों को पलायन करना पड़ा है। शक्तिशाली तूफ़ान यागी ने वियतनाम को प्रभावित किया, जिसके कारण कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई।
More video from Vietnam. Typhoon Yagi ripped off the glass panelling of this building in Ha Long - Quang Ninh.
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) September 7, 2024
📹 VTV Weather Forecast pic.twitter.com/HyjVnd3KrK
भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई लोग लापता हैं। एक पुल ढह गया, लाखों लोगों की बिजली चली गई और 20 यात्रियों वाली एक बस बह गई। इस बीच सोशल मीडिया पर तूफान के कई भयावह वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कई क्षेत्रों में हुई तबाही को देखा जा सकता है।\
🇨🇳🇻🇳🌀The name of the super typhoon "Yagi," which is currently hitting Hong Kong and Vietnam hard, is derived from the Japanese word for goat/Capricorn. pic.twitter.com/hZheUroTff
— kouji (@yoyonofukuoka) September 7, 2024
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि तेज हवा के कारण स्कूटर सहित लोग सड़क पर गिरने लगते हैं। वहीं कई लोग स्कूटर सहित हवा में तैरने लगते हैं। बॉलकनी की रेलिंग टूटकर उड़ने लगती है वहीं कांच के दरवाजे खटाखट टूटने लगते हैं। वीडियो में लोगों के चीखने की आवाजें आ रही हैं। तेज हवा के कारण पेड़ गिरने लगते हैं और बारिश भी अपने चरम पर है। वीडियो में एक बालकनी की बाड़ हवा में उड़ती हुई दिखाई देती है, और एक ऊंचे फ्लैट में रहने वाले क्षेत्र में एक कांच का दरवाजा गिरता है। इसमें सवारियों सहित उड़ाए जा रहे स्कूटरों को भी कैद किया गया है। इस वीडियो को @HevaForum नाम शख्स ने शेयर करते हुए लिखा, ”सुपर टाइफून यागी 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चीन में दाखिल हुआ। यहां वे पल हैं।
#WATCH 🇻🇳Typhoon Yagi, the strongest in decades, hit Vietnam, causing at least 59 deaths. Many are missing due to landslides and floods.
— 凤凰欧洲 PhoenixCNE News (@PhoenixCNE_News) September 9, 2024
A bridge collapsed, millions lost power, and a bus with 20 passengers was swept away. The storm struck on Saturday and weakened to a tropical… pic.twitter.com/Ikqqm7z8h0
रिपोर्ट के अनुसार, हैनान प्रांतीय मौसम विज्ञान सेवा ने बताया कि तूफान यागी ने लगभग 4.20 बजे वेनचांग शहर में दस्तक दी। शनिवार को सुपर टाइफून यागी उत्तरी वियतनाम से टकराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाई फोंग और क्वांग निन्ह जिलों में 203 किमी/घंटा (126 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं। इस कारण 2 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग घायल हो गए। वहीं क्वांग निन्ह में तीन और हाई डुओंग में एक शख्स की जान चली गई। इसके अवाला फिलीपींस में 47,600 से अधिक लोग विस्थापित हुए, और घनी आबादी वाले मनीला क्षेत्र सहित कक्षाएं, नौका सेवाएं, कार्यालय और घरेलू उड़ानें कई दिनों तक बाधित रहीं।