शी चिनफिंग 69 वर्ष के हुये, तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 08:57 PM (IST)

बीजिंग, 15 जून (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग बुधवार को 69 वर्ष के हो गए और इसी के साथ वह अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने की तैयारी में हैं।

माना जा रहा है कि चिनफिंग पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों द्वारा 68 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने के नियम को दरकिनार करते हुए तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहेंगे।

अपने जन्मदिन के मौके पर चिनफिंग ने अपने मित्र एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की।

परंपरा के मुताबिक, चीन में नेता आमतौर पर सावर्जनिक तौर पर जन्मदिन का उत्सव नहीं मनाते लेकिन चिनफिंग के लिए यह साल बेहद अहम है क्योंकि इस साल वह अपने नेतृत्व के 10 साल पूरे करने जा रहे हैं। हालांकि, इस उम्र के बाद उनके सभी पूर्ववर्ती सेवानिवृत्त हो गए थे।

चीन में नेताओं के सेवानिवृत्त होने की आधिकारिक आयु 68 वर्ष या पांच साल के दो कार्यकाल पूरा होने में से, जो भी पहले हो, होती है।

वहीं, चिनफिंग के बाद दूसरे सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री ली कियांग एक जुलाई को 67 वर्ष के होने जा रहे हैं और उन्होंने इस साल अपना दूसरा कार्यकाल पूरा होने पर सेवानिवृत्त होने की घोषणा पहले ही कर दी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News