अमेरिका ने पांच समूहों को आतंकी संगठनों की सूची से बाहर किया, अलकायदा बरकरार

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 12:54 AM (IST)

वाशिंगटन, 20 मई (एपी) अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठनों की अपनी सूची से उन पांच आतंकी समूहों को हटा दिया है, जिनके बारे में माना जाता है कि ये सभी निष्क्रिय हो चुके हैं।

शुक्रवार को प्रकाशित नोटिस में विदेश विभाग ने कहा कि उसने समूहों की गतिविधियों के संबंध में अनिवार्य पांच साल की समीक्षा के बाद उन्हें हटा दिया। हालांकि, अलकायदा को सूची में बरकरार रखा गया है।

काली सूची से हटाए गए संगठनों में बास्क अलगाववादी समूह, जापानी शिनरिक्यो, कट्टरपंथी यहूदी समूह कहाने कच के अलावा दो इस्लामी समूह शामिल हैं जोकि इजराइल, फलस्तीनी क्षेत्रों और मिस्र में सक्रिय हैं।

एपी शफीक देवेंद्र देवेंद्र 2105 0054 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News