पाकिस्तान आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश कार्यालय

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 12:24 AM (IST)

इस्लामाबाद, 20 मई (भाषा) पाकिस्तान ने आतंकवाद के खतरे को खत्म करने और देश में शांति का माहौल बनाने को लेकर शुक्रवार को प्रतिबद्धता जाहिर की। विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसिफ इफ्तिखार ने यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद पूरे क्षेत्र के लिए एक साझा खतरा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अटल है। हम आतंकवाद को परास्त करने और क्षेत्र और अपने देश में शांति और स्थिरता का माहौल सुनिश्चित करने के लिए सभी रास्ते अपनाएंगे।’’
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति सभी प्रमुख ताकतवर देशों के साथ संबंध बनाये रखने की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News