पोप ने कोविड-19, टीकाकरण के बारे में फर्जी सूचना की निंदा की, सच्चाई बताने की अपील की

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 07:28 PM (IST)

रोम, 28 जनवरी (एपी) पोप फ्रांसिस ने कोविड-19 और टीकों के बारे में फर्जी सूचना की शुक्रवार को निंदा की और ‘‘आशंका के आधार पर वास्तविक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने’’ की आलोचना की। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग इस तरह की झूठ में विश्वास करते हैं उन्हें सच्चे वैज्ञानिक तथ्यों को समझने में मदद की जाए।

फ्रांसिस ने कैथोलिक पत्रकारों से मुलाकात की जिन्होंने महामारी के बारे में फर्जी सूचना से मुकाबला करने के प्रयास के तहत तथ्यान्वेषी नेटवर्क बनाया है।

फ्रांसिस ने जिम्मेदारी से पत्रकारिता करने का अकसर आह्वान किया है जो सच्चाई को उजागर करे और लोगों का सम्मान करे। ‘‘कैथोलिक तथ्यान्वेषी’’ मीडिया समूह से उनकी यह मुलाकात इस संदेश को बढ़ावा देता है।

फ्रांसिस ने कहा, ‘‘हम इन चीजों को आजकल शायद ही नजरअंदाज कर पाते हैं कि महामारी के अलावा फर्जी सूचना फैलाई जा रही है -- यह आशंका के आधार पर वास्तविकता को तोड़ना-मरोड़ना है।’’
एपी नीरज माधव माधव 2801 1919 रोम

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News