अपनी भूमिका परिभाषित करने के लिए संघर्ष कर रही हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 04:14 PM (IST)

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह मताधिकार संबंधी विधेयक को पारित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी और इसके लिए सीनेट में नियम बदलने पर जोर दिया।

लेकिन उप राष्ट्रपति कमला हैरिस इस बैठक में नहीं थीं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी और हैरिस के सहयोगियों, दोनों से जब पूछा गया कि बैठक में उप राष्ट्रपति शामिल क्यों नहीं हुईं तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

हैरिस के कार्यकाल के पहले साल में उनके सामने आई कठिनाइयों का यह एक और उदाहरण है, जहां वह खुद को और अपनी भूमिका को परिभाषित करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

हैरिस पर कई मुश्किल जिम्मेदारियां हैं। उन्हें राष्ट्रपति के साथ अपने तालमेल को लेकर पूछे गये प्रश्नों का सामना करना पड़ा। उन्हें वैश्विक महामारी के अवरोधों के बीच इन सबका सामना करना पड़ रहा है।
एपी वैभव सुभाष सुभाष 1901 1534 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News