पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पाकिस्तानी सेना के दो पायलटों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:38 AM (IST)

इस्लामाबाद, छह दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सियाचीन क्षेत्र के नजदीक हुई। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सेना ने बताया कि दोनों ही पायलट दुर्घटना में मारे गए। तलाश एवं बचाव हेलीकॉप्टर तथा सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं। दुर्घटना के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। यह क्षेत्र दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले युद्धक्षेत्र में से एक है। पाकिस्तान और भारत के सैनिक इस क्षेत्र में 1980 के दशक से ही तैनात हैं।

इसी तरह की एक घटना पिछले साल दिसंबर के अंत में हुई थी और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News