अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर बातचीत की

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 05:48 PM (IST)

इस्लामाबाद, आठ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान और अमेरिका ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के हालात सहित क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर चर्चा की। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के भविष्य और अमेरिका-पाकिस्तान संबंध पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।’’ विदेश मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि शर्मन अफगानिस्तान के ज्वलंत मुद्दे पर कुरैशी के साथ वार्ता करने के लिए विदेश कार्यालय गईं। विस्तृत वार्ता के दौरान दोनों पक्ष अफगानिस्तान में टिकाऊ शांति के लिए साथ काम करने पर सहमत हुए। एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान और अमेरिका-पाकिस्तान संबंध में सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ से भी मुलाकात की। यहां अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि शर्मन ने बृहस्पतिवार को युसूफ से मुलाकात की और अफगानिस्तान में घटनाक्रमों तथा द्विपक्षीय संबंध में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक युसूफ ने कहा कि विश्व को अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ अवश्य ही संपर्क बरकरार रखना चाहिए। शर्मन नयी दिल्ली से यहां दो दिनों की यात्रा पर बृहस्पतिवार को पहुंची थीं। विदेश कार्यालय के मुताबिक शर्मन की यात्रा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच न्यूयार्क में हुई एक हालिया बैठक के बाद हो रही है। यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से अलग हुई थी। इस बीच, डॉन समाचारपत्र ने एक वरिष्ठ राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा कि यह यात्रा एक बहुत ही नाजुक समय पर, अफगानिस्तान और व्यापक क्षेत्र में घटनाक्रमों के संदर्भ में हो रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News