पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के तीन अहम निकायों की सदस्यता मिली : विेदेश कार्यालय

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 04:42 PM (IST)

इस्लामाबाद, 21 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बुधवार को यहां एक बयान जारी कर बताया कि न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में हुए चुनाव में पाकिस्तान विश्व संगठन के तीन अहम निकायों में सदस्यता प्राप्त करने में सफल हुआ है। बयान में विदेश कार्यालय ने बताया कि पाकिस्तान अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय आयोग (सीसीपीसीजे), महिलाओं की स्थिति पर आयोग (सीएसडब्ल्यू) और जनसंख्या एवं विकास आयोग (सीपीडी) की सदस्यता प्राप्त करने में सफल हुआ है। पाकिस्तान एक जनवरी, 2022 से शुरू हो रहे तीन साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है।

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘ ये आयोग विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News