बंदूकों पर नियंत्रण को लेकर नये कदमों की घोषणा कर सकते हैं बाइडन

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 05:35 PM (IST)

वाशिंगटन, आठ अप्रैल (एपी) राष्ट्रपति जो बाइडन पद संभालने के बाद के अपने पहले बड़े बंदूक नियंत्रण उपायों के तहत बृहस्पतिवार को उन कदमों की घोषणा करने जा रहे हैं जिसका उद्देश्य ‘बंदूक हिंसा से जन स्वास्थ्य महामारी’ पर लगाम लगाना है।

बाइडन पूर्व संघीय एजेंट तथा बंदूक नियंत्रण समूह गिफोर्ड्स में सलाहकार डेविड चिपमैन को अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र तथा विस्फोटक ब्यूरो का निदेशक भी घोषित करने वाले हैं।

अमेरिका में हाल के हफ्तों में गोलीबारी की कई घटनाओं के बाद बाइडन पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बार-बार विधायी कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया है।
पिछले महीने बंदूक रखने वाले लोगों की पृष्ठभूमि की जांच करने वाले विधेयक को पारित किया गया था, लेकिन सीनेट में बंदूक नियंत्रण उपायों के पारित होने की संभावना कमजोर हैं जहां रिपब्लिकन अधिकतर प्रस्तावों के खिलाफ पूरी तरह एकजुट रहते हैं।

व्हाइट हाउस के एक दस्तावेज में कहा गया कि हाल ही में गोलीबारी की घटनाओं ने इस महामारी की कठिनाइयों को उजागर किया है।

रोज गार्डन में होने वाले समारोह में बाइडन के साथ अटॉर्नी जनरल मैरिक गारलैंड भाग ले सकते हैं। एपी वैभव पवनेश पवनेश 0804 1737 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News