''''पाकिस्तान में अफगानिस्तान की ओर से हुए मोर्टार हमले में बच्चे की मौत, सात घायल''''

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 04:38 PM (IST)

इस्लामाबाद, 12 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की ओर से नागरिकों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे गए जिनसे एक बच्चे की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए। मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी दी गई।

‘डॉन’ अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि घटना बाजौर जिले में बृहस्पतिवार को हुई। पाक-अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित जिले के मोखा, गंदाई और गाली इलाकों में अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से नागरिकों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे गए।

उन्होंने बताया कि घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए।

बाजौर पाकिस्तान के सात कबायली जिलों में से एक है और यह आतंकवादियों का गढ़ रहा है।

वर्ष 2008 में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कबालयली जिलों में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News