चीन में एक सप्ताह पहले खदान में हुए विस्फोट के कारण फंसे 12 श्रमिक जीवित

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 02:25 PM (IST)

बीजिंग, 18 जनवरी (एपी) चीन की एक खदान में करीब एक सप्ताह पहले हुए विस्फोट के कारण वहां फंसे 22 श्रमिकों में से 12 जीवित हैं जबकि सैंकड़ों बचावकर्ता उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

सरकारी संवाद समिति ‘शिंहुआ’ ने सोमवार को बताया कि बचाव शाफ्ट के माध्यम से श्रमिकों की ओर से बचावकर्ताओं के दल को रविवार रात को भेजे गए एक लिखित संदेश में बताया गया कि अन्य 10 श्रमिकों का अभी कुछ पता नहीं है।

हस्तलिखित संदेश में कहा गया है कि चार श्रमिक घायल हैं और अन्य की हालत ताजा हवा नहीं मिलने एवं पानी भरने के कारण खराब होती जा रही है।
शानदोंग प्रांत के यांताई शहर में स्थित जिस खदान में 10 जनवरी को विस्फोट हुआ था, वह निर्माणाधीन थी।

शिंहुआ की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, ‘‘बचाव कार्य जारी रखिए। उम्मीद बाकी है। धन्यवाद।’’
हादसे के एक दिन बाद भी इसकी जानकारी नहीं देने के कारण खदान प्रबंधकों को हिरासत में ले लिया गया है।
फंसे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश में बचाव दल के करीब 300 कर्मचारी जुटे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News