भारतीय ऑर्केस्ट्रा’ को ‘इनॉगरेशन फेनफेयर फॉर जो एंड कमला’ में प्रस्तुति देने के लिये न्यौता मिला

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:59 AM (IST)

वाशिंगटन, 15 जनवरी (भाषा) भारत के ‘साउथ एशियन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा’ की निवेन्थी करुणारत्ने को ‘‘इनॉग्यरैशन फेनफेयर फॉर जो एंड कमला’’ ऑनलाइन कॉन्सर्ट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

एक बयान के अनुसार ‘इनॉगरेशन फेनफेयर फॉर जो एंड कमला’ का 19 जनवरी को अमेरिकी समयानुसार दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर प्रसारण किया जाएगा।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिवार्चित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 20 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे उससे एक दिन पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

‘साउथ एशियन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा’ के सह-संस्थापक एवं ट्रस्टी निरुपमा राव ने कहा कि ऑर्केस्ट्रा इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने से काफी उत्साहित है।
उल्लेखनीय है कि राव, संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News