कोविड-19: चीनी शहर ने अपने सभी 1.1 करोड़ लोगों की जांच पूरी की

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 10:48 PM (IST)

बीजंग, 16 अक्टूबर (भाषा) चीन के तटीय शहर चिंगडाओ ने कोरोना वायरस के एक नये ‘क्लस्टर’ का एक अस्पताल में पता चलने के बाद अपने सभी 1.1 करोड़ बाशिंदों की कोविड-19 की जांच शुक्रवार को पूरी कर ली।

चिंगडाओ के उप मेयर शियु चिंग्गुओ ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि एकत्र किये गये सभी नमूनों की जांच की गई और इसके नतीजों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि यह जांच सोमवार से शुरू की गई थी। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के उप पार्टी प्रमुख मा लिशिन ने बताया कि सामुदायिक स्तर पर भी संक्रमण नहीं पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार तक चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 85,646 हो गये, जिनमें 253 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि चार की हालत गंभीर है। इस महामारी से देश में 4,634 लोगों की मौत हुई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News