चीन ने डॉ द्वारकानाथ कोटनिस की 110वीं जयंती मनाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 10:25 PM (IST)

बीजिंग, 11 अक्टूबर (भाषा) चीन ने रविवार को भारतीय चिकित्सक द्वारकानाथ कोटनिस की 110वीं जयंती मनाई जिन्होंने माओ त्से तुंग के नेतृत्व में हुई चीनी क्रांति और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन में अपनी सेवाएं दी थीं।

महाराष्ट्र के शोलापुर के रहने वाले कोटनिस द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चीन की मदद के लिए भेजे गये डॉक्टरों के पांच सदस्यीय दल में 1938 में चीन आये थे।

वह 1942 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गये और उसी साल 32 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

चीन की सरकार की आधिकारिक संस्था ‘चाइनीज पीपल्स एसोसिएशन फॉर फ्रेंडशिप विद फॉरेन कंट्रीज’ (सीपीएएफएफसी) ने पेकिंग विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई अध्ययन केंद्र के निदेशक के साथ ऑनलाइन जयंती उत्सव मनाया।

भारत में चीनी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी मा जिया और चीनी तथा भारतीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी ऑनलाइन समारोह में भाग लिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News