डब्ल्यूएचओ को कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए विशेषज्ञों की सूची पर चीन की मुहर का इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 06:02 PM (IST)

बीजिंग, आठ अक्टूबर (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए बीजिंग को वैश्विक विशेषज्ञों की एक सूची सौंपी है जिस पर चीन की मुहर लगने का इंतजार है। एक खबर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

डब्ल्यूएचओ की निर्णय लेने वाली इकाई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली (डब्ल्यूएचए) ने मई में अपने वार्षिक सम्मेलन में वायरस की उत्पत्ति की जांच करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था। चीन ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। इस इकाई का अध्यक्ष इस समय भारत है।

डब्ल्यूएचओ के दो सदस्यीय दल ने अगस्त में चीन का दौरा किया था और कोविड-19 के स्रोत का पता लगाने के संबंध में जमीनी कार्य पूरा किया था। वायरस सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था और बाद में वैश्विक महामारी बन गया।

हांगकांग से प्रकाशित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रियान ने सोमवार को संगठन के कार्यकारी बोर्ड की विशेष बैठक में कहा कि उसने इस मिशन के लिए दुनियाभर से उम्मीदवारों को चुना है और अब बीजिंग को यह निर्णय लेना है कि अंतरराष्ट्रीय दल में कौन-कौन रहेगा और वे कब चीन आएंगे।

रियान ने सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के सलाहकार समूह से कहा, ‘‘उम्मीदवारों की एक सूची चीन के अधिकारियों को उनके विचारार्थ सौंपी गयी है।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि सूची कब भेजी गयी थी।

अखबार के मुताबिक सोमवार की बैठक में अमेरिका, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों ने डब्ल्यूएचओ का आह्वान किया कि टीम को भेजा जाए और मिशन के बारे में और जानकारी साझा की जाए।

खबर में यह भी कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ सदस्य देश की मंजूरी के बिना किसी दल को उसके यहां नहीं भेज सकता।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News