चीन में स्थानीय तौर पर वायरस के प्रसार के मामलों में कमी आई

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 04:40 PM (IST)

बीजिंग, 10 अगस्त (एपी) चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के स्थानीय स्तर पर प्रसार के सिर्फ 14 मामले सामने आए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि अन्य देशों से चीन लौटे 35 नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये नागरिक सात अलग-अलग शहरों व प्रांतों में पहुंचे थे।
स्थानीय तौर पर प्रसार के सभी मामले शिनजिआंग क्षेत्र के हैं। इसका मुख्य शहर उरूमकी महामारी के प्रकोप का नया केंद्र है।

कड़े यात्रा प्रतिबंध, व्यापक जांच और कुछ इलाकों में लॉकडाउन उरूमकी में नए मामलों को कम करने में प्रभावी प्रतीत हो रहा है।

चीन में 802 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 41 की हालत गंभीर है।
चीन में 84,688 मामले सामने आए हैं और 4,634 लोगों की मौत हुई है।
हांगकांग में 72 और मामले सामने आए हैं तथा पांच लोगों की मौत हुई है। एपी नोमान पवनेश पवनेश 1008 1637 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News