सैंकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी की साजिश में शामिल रहने पर भारतीय नागरिक को जेल

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 11:35 AM (IST)

वाशिंगटन, छह अगस्त (भाषा) अमेरिका की एक संघीय अदालत ने एक भारतीय नागरिक को 200 लोगों के साथ कम से कम 1,50,000 डॉलर की धोखाधड़ी में शामिल रहने के जुर्म में एक साल से अधिक समय तक जेल की सजा सुनाई है।

अदालत के दस्तावेज के अनुसार, 29 वर्षीय अनिकखान यूसुफ खान पठान ने भारत में रहने वाले कुछ लोगों के साथ मिलकर अमेरिका में रहने वाले 200 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की साजिश रची। पठान अमेरिका में छात्र वीजा पर रह रहा है।

पूर्वी वर्जीनिया जिले के अटॉर्नी ने बुधवार को कहा, ‘‘पठान ने एक ऐसी धोखाधड़ी में भूमिका निभाई, जिससे 200 मेहनती अमेरिकी लोगों के साथ ठगी हुई।’’ साजिश रचने वालों ने उन लोगों को निशाना बनाया था, जिन्होंने हाल ही में बैक ऋण के लिए आवेदन दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News