कोविड-19: पाकिस्तान में संक्रमण के 1,209 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:27 PM (IST)


इस्लामाबाद, 24 जुलाई (भाषा)
पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,209 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,70,400 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 54 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक पाकिस्तान में कोविड-19 की चपेट में आकर 5,763 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में से सिंध में 1,15,883, पंजाब में 91,423, खैबर पख्तूनख्वा में 32,898, इस्लामाबाद में 14,766, बलूचिस्तान से 11,523, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 1,989 और गिलगित बल्तिस्तान में 1,918 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण के उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अब 2,19,783 हो गई है। 1316 मरीजों की हालत अभी गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि महामारी के प्रकोप के बाद से अब तक 18,21,296 जांच की जा चुकी हैं। इनमें पिछले 24 घंटों में की गई 22006 जांच शामिल है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News